जयसिंहनगर में समरकैंप का हो रहा आयोज

 
p

वर्तमान समय में सभी छोटे व बड़े बच्चों की परीक्षायें सम्पन्न हो चुकी हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के खाली समय में बच्चों के कौशल विकास के लिए शहडोल जिले के जयसिंहनगर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर ग्रीष्मकालीन शिविर (समरकैंप) का आयोजन किया जा रहा है ।

शिविर के दौरान बच्चों के फिजिकल फिटनेस के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों में बेहतर खेल प्रतिभा के विकास हेतु बड़े छात्रों द्वारा उनकी मदद की जा रही है ।समरकैंप में बच्चों को फुटबॉल बॉलीबाल व क्रिकेट आदि खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । सोनू वर्मा समरकैंप में मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित होती हैं । फुटबॉल में दुर्गा जायसवाल व आस्तिक द्विवेदी,बॉलीबॉल अमन गुप्ता , क्रिकेट अंकित सोनी व संचय नामदेव कोच के रूप में रहते हैं। कैंप में बच्चों को खेल संबंधी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं । समरकैंप न केवल मौज-मस्ती करने का स्थान है, बल्कि नई चीजें सीखने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। साथ ही यह बच्चों को बहुत सारे सकारात्मक तरीकों से प्रभावित करता है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। इसके अलावा, यह बच्चों में कई कौशल और प्रतिभा विकसित करने में मदद करता है और यह भी कि वे सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय व्यावहारिक ज्ञान से सीखते हैं। इन सबसे ऊपर, समर कैंप उन्हें अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाता है। जयसिंहनगर समरकैंप बच्चों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। नशामुक्त भारत के लिए ऐसे कैंप का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है । समरकैंप में बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है ।