तेज रफ्तार का कहर 1 की मौत,चार गंभीर

 
up

बस्ती जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला कार सवार युवक अंबेडकर नगर से बारात से लौट रहे थे तेज रफ्तार होने के चलते कार चालक वाहन पर से नियन्त्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर के नहर की पुलिया से जा टकराई और क्षतिग्रस्त गई जिसमें सवार एक युवक संदीप उर्म 22 वर्ष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं चार लोग अरविंद, विपिन, शिवकुमार, अजय, गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया...


प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर कुदरही मोड़ के पास तेज रफ्तार डिजायर कार अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से जा टकराई कार मे सवार एक युवक संदीप की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएससी हरैया भेजवाया जहां हालत सीरियस देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया मृतक युवक की पहचान संदीप निवासी थाना परसरामपुर के रूप में हुई सभी युवक अंबेडकर नगर से बारात करके वापस अपने घर जा रहे थे तभी अचानक यह सडक हादसा हुआ मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों को जब इसकी घटना की सूचना मिली आनन फानन पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से सीएससी हरैया मृतक संदीप के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।