शाह नगर की समस्या क़ो लेकर समाज सेवियों ने विधायक के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी से पवई विधानसभा के विधायक प्रहलाद लोधी के साथ मुख्यमंत्री निवास में शाह नगर की महत्वपूर्ण प्रमुख समस्याओं को लेकर आज मुलाक़ात की गई।
जिसमें 1. शाह नगर क़ो नगर पचायत बनाया जाये,2. शाह नगर मे आईटीआई संस्थान की स्थापना की जाये जिससे बच्चों क़ो बेहतर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, 3. नर्मदा नहर से केन नदी क़ो जोड़ा जाये, 4 शाह नगर मे सिविल कोर्ट की स्थापना कराई जाये, 5. महाविद्यालय में विज्ञान संकाय एवं स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ कराई जाये 6. मुख्यमंत्री बाजार हाट का निर्माण कराया जाये एवं फल फूल की दुकानों की स्थापना की जाये, 7. शाह नगर स्तिथि लेपरी डेम का निर्माण कराया जाये एवं क्षेत्र से जुड़ी हुई मूलभूत आवश्यकताओं बारे में माननीय को अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री के द्वारा भी शाह नगर वाशियो की समस्या क़ो गंभीरता से सुना गया। जल्द ही उपरोक्त समस्याओं का जल्द ही निराकृत करने माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सभी लोगों को आश्वासन दिया गया। जिससे क्षेत्र की जनता क़ो बेहतरीन लाभ मिल सकेगा. इस प्रयासों को सफल बनाने में समाज सेवी मंडल अध्यक्ष सुलभ उरमालिया मंडल महामंत्री योगेंद्र चौबे अशोक सोनी राजेंद्र मौर्य उपस्थित रहे,,