श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन

 
mp

कुकड़ेश्वर खड़ावदा में नवीन मंदिर मैं श्री सूखेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन खड़ावदा के समस्त ग्राम वासियों के द्वारा रखा गया है श्रीमद् भागवत कथा वाचक मानसी भारती सुश्री अर्पणा नागदा जी के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है खड़ावदा एवं मनासा कुकड़ेश्वर शहर के आसपास के धर्म प्रेमी जनता कथा का रसपान ग्रहण करने आ रही है

आज कथा में दूसरे दिन श्रद्धालु झूम उठे मंदसौर जिले शामगढ़ से जाने पहचानी हस्ती दीदी अर्पणा नागदा ने प्रेस पत्रकार राजू पटेल को बताया पूरे मध्यप्रदेश में धर्म का बढ़ावा धर्म के प्रति आस्था जागृत करने का कार्य भागवत कथा के आयोजन से संस्कार मैं बदलाव देखने को मिला मेरे बाल गोपाल गिरधर गोपाल के आशीर्वाद से पता ही नहीं चलता और बोलने की शैली की एक लहर चल जाती है जिसका हमें भी पता नहीं चलता मेरे गिरधर गोपाल से इतना मोह और प्रेम है भागवत कथा के आयोजकों ने धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कथा का रसपान ग्रहण करने के लिए जरूर पधारें