बोले-सरकार ने सोने को अफीम और चरस की कैटेगरी में डाला: अंबाला में स्वर्णकार संघ का महासम्मेलन

स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष करतार सिंह जोड़ा ने कहा कि सरकार ने व्यापारी के लिए काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कभी नोटबंदी, तो कभी GST और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगा स्वर्णकारों को झटके दिए जा रहे हैं। सरकार उनके कारोबार के पीछे पड़ी हुई है। छाेटे स्वर्णकारों को रोजी-रोटी पर संकट छाया हुआ है।
वे आज रविवार को हरियाणा स्वर्णकार संघ द्वारा सैनी भवन अंबाला सिटी में आयोजित महासम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सरकार नहीं दे रही राहत, बढ़ रही मुश्किलें
अध्यक्ष करतार सिंह जोड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से स्वर्णकारों को कोई राहत नहीं दी गई, बल्कि मुश्किलें बढ़ गई हैं।हरियाणा, पंजाब और यूपी में चोरी और लूटपाट की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। पुलिस सहयोग करने की बजाय टॉर्चर करती है। कहा कि स्वर्णकार को झूठे केसों को फंसा पुलिस रकम ऐंठती है। पुलिस को इतनी ज्यादा पावर दी हुई है कि वह दुकानदारों की सुनवाई नहीं होती। पुलिस चोरों के साथ मिली हुई है। उन्होंने स्वर्णकारों को आर्म्स लाईसेंस देने की मांग की है,लेकिन सरकार ने आर्म्स लाईसेंस लेने के लिए काफी जटिल प्रक्रिया की हुई है।
18.75% टैक्स वसूल रही सरकार, सोने को नशा की कैटेगरी में डाला
राष्ट्रीय महासचिव गोबिंद वर्मा ने कहा कि वर्ष 1963 में गोल्ड कंट्रोल एक्ट लागू किया गया था। उस वक्त किसी भी सुनार के पास 5 ग्राम तक सोना रखने का अधिकार नहीं था। सरकार ने पुन: सोने को अफीम, चरस और गांजा की कैटेगरी में डाल दिया है।
कहा कि विदेश से आने वाले सोने पर सरकार 18.75 प्रतिशत टैक्स वसूल रही है। इस टैक्स की वजह से सोना तस्करी का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि 1 किलो सोने पर स्वर्णकार 9 लाख 75 टैक्स दे रहे हैं, जो पूंजीपतियाें के पास पहुंच रहा है। आरोप लगाया कि बढ़े पूंजीपति बाहर से तस्करी की रकम से विदेश से सोना मंगवाते हैं।
सम्मेलन में जुड़े विभिन्न राज्यों से लोग
सैनी भवन में आयोजित महासम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और यूपी समेत विभिन्न राज्यों से समाज के लोग पहुंचे।
महासचिव गोबिंद वर्मा ने कहा कि वे प्रत्येक राज्य में महा सम्मेलन कर समाज के लोगों को जागरूक करेंगे। कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती तो वे जल्द ही रणनीति तय करके बड़ा फैसला लेंगे। उनके संगठन के साथ देशभर से 80 लाख स्वर्णकार जुड़े हुए हैं।
इस मौके पर संघ के शहरी प्रधान जोगिंद्र वर्मा, उप प्रधान राकेश वर्मा, महासचिव विनोद वर्मा, प्रवक्ता देवेंद्र वर्मा समेत भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।