बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्षों में बवाल, पथराव-गोलीबारी से मचा हड़कंप

कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बवाल हो गया। करीब एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए। दोनों तरफ से पथराव हुआ।कानपुर का यह इलाका मिश्रित आबादी वाला है। कई
लोग पथराव में चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
इस मामले की शुरुआत एक सामाजिक संस्था के मुस्लिम इलाकों में बंदी के ऐलान से हुआ था । जुमे की नमाज की वजह से परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था। मुस्लिम इलाकों में बंदी का आह्वान नेता हयात जफर हाश्मी ने किया था।
पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। व्यापारियों ने खुद ही बाजार बंद कर दिया है। फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज पथराव शुरू होने के वक्त बाजार में लोग मौजूद थे। इसलिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद लोगों को खदेड़ा जा सका।