अटल घाट में वृक्षारोपण कर वृक्षों को बचाने का लिया संकल्प.

 
ज

गंगा बराज स्थित अटल घाट में वृक्षारोपण कर वृक्षों को बचाने का लिया संकल्प.
आपको बता दें मामला कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट का जहां पर नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखंड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाए गए जिसमें बरगद , पीपल आदि के पौधे लगाए गए। सभी उपस्थित वार्डनस ने वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित रखने का भी संकल्प लिया।

यह कार्यक्रम उप नियंत्रक कश्मीर सिंह , चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा ,वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक विष्णु कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में एवं डिविजनल वार्डन धनंजय नारायण सिंह स्टाफ अधिकारी ददन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, वृक्षारोपण कार्यक्रम में पोस्ट वार्डन संतोष कुमार गुप्ता, वैभव सिंह, जयप्रकाश साहू, बसंत कुमार चतुर्वेदी, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, भरत पांडे, रामवीर कुशवाहा ,विशाल कुमार, संजय कुमार निषाद ,राम किशन सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार , महिपाल कुमार, प्रवीण कुमार मिश्रा, शील कुमार मिश्रा, पुनीत टंडन, अब्बास अहमद, वैभव जैन, सुनील सिंह, आशीष कुमार शर्मा, उषा देवी ,शमीम साबरी, आदित्य शर्मा, शुभम कुमार, नितिन रावत आदि लोग शामिल रहे।