समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया

शहडोल के पुलिस लाइन में पुलिस समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जयसिंहनगर क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा आयोजित शिविर में पुलिस से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया.
विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि पुलिस का सम्पूर्ण जीवन लोगो के हिफाजत के लिए समर्पित रहता है, हमारे जीवन को सुराक्षा एवं सहायता प्रदान करने के लिए अहम भूमिका निभाती है..इस दौरान पुलिस लाइन में बीते कई वर्षों से सड़क का अभाव बना रहा, जिसकी मांग पर विधायक निधि और खनिज मद से 62 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का पूजन भी किया गया, साथ ही पुलिस लाइन में आदित्य हॉस्पिटल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमे पुलिस कर्मियों का विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया....इस दौरान शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा, कलेक्टर वंदना वैद्य के अलावा जिले के समस्त थाना प्रभारी और एसडीओपी मौजूद रहे...