जले हुए ट्रांसफार्मर न बदले जाने से पेयजल की हो रही समस्या
Tue, 10 May 2022

मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम टिकुरी टोला का है मामला टिकुरी टोला सरपंच एवं ग्रामीण जनों ने भीषण गर्मी में अपनी व्यथा सुनाते हैं 2 साल पूर्व से अभी तक में हमारे गांव में 5 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं
ऐसी भीषण गर्मी में हम लोग पानी से है हम परेशान ग्रामीण जनों का कहना है जितने हेल्पलाइन नंबर हैं हैंडपंप से लेकर बिजली वालों तक का सभी नंबरों में हमने अपनी व्यथा सुनाया आज तक कोई भी विभाग वालों ने हमारे समस्या को सुनने को तैयार नहीं हुए विजय प्रकाश सरपंच ने मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह से अपनी ग्राम पंचायत की पानी बिजली का समस्या सुनाते रहता हु शासन-प्रशासन बैठा है मौन इसमें मेरा क्या है दोस