कल्याणपुर में पुलिस ने लुटेरो को किया गिरफ्तार

आपको बता दें मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र का है जिसमें कुछ दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा पुलिस ने किया है पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तमंचा, लूटा मोबाइल व पर्स बरामद किए हैं. वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
वही आप को बता दे कि पुलिस ने कल्यानपुर के केसा चौराहे के पास से पल्सर मोटर साइकिल को चेकिंग के दौरान रोका था अचानक बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे. जब पुलिस ने उनको पकड़ा तो और पूछताछ में अभियुक्त सही जवाब नही दे पाए तो पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो युवको ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मैने और मेरे दोस्त ने महाराणा प्रताप स्कूल के पास स्कूटी सवार से तमंचा लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमे चार हज़ार रूपये और अन्य कागजात पड़े थे दूसरे दिन फिर रात को ऑटो चालक एवं महिला सवारी से मोबाइल व पर्स लूटे थे. पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर लुटेरे ज्यादातर सुबह तड़के तमंचा लगा कर लूट की घटना अंजाम देते थे एवं लूट के समय बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देते थे जिससे उनकी पहचान ना हो सके। वहीं लूटे हुए रुपये से अपने शौक व खर्च की पूर्ति करते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है .
वहीं डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पकड़े हुए लुटेरे बड़े ही शातिर ढंग से घटना को अंजाम देते थे यह लोग मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग, स्टेशन जाने वाली सवारियों को अपना निशाना बनाते थे पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद गुलफाम हसन वाह ऐतेशाम है जिनके ऊपर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.