स्वास्थ्य मेले में दूरदराज से आए हुए लोग परेशान

नगर पंचायत मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का है मामला दूरदराज से स्वास्थ्य मेले में लोगों ने आशा लगाए दवा कराने के नाम से घर से चलने पर मानपुर हॉस्पिटल के लगे पंडाल पर लोगों को खड़े होने की पैदल चलने का जगह नहीं है यहां सिर्फ चारों तरफ हर मर्ज के डॉक्टर से लेकर एमपीडब्ल्यू एनम के टेबिल लगे हुए हैं पर लोगों की समस्या पर कोई सुधार नहीं दिख रही भारतीय जनता पार्टी के मानपुर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल के द्वारा बताया जा रहा है यह असुविधा सिर्फ हॉस्पिटल के कर्मचारियों के कारण बनी है जिससे पब्लिक परेशान हैं लोगों को पूर्ण आशा रहती हैं कि हम बाहर से आए हुए डॉक्टरों से अपनी शारीरिक जांच कराएंगे गांव में एनम आगनबाडी आशा कार्यकर्ता के द्वारा लोगों को गांव में मरीजों से मिलने के लिए प्रेषित किया गया आपका मानपुर स्वास्थ्य केंद्र मे बाहर से आए हुए डॉक्टरों को हम दिखाएंगे आप स्वस्थ होकर आएंगे
इस तरह तपती धूप में लोगों को न पीने के पानी की व्यवस्था ना यहां बैठने की व्यवस्था इतनी कम से कम जगह में 5 से 6000 की पब्लिक परेशानियों का सामना करते हुए निराश होते हैं और जा रहे हैं घर वापस जाने का कारण है लोगों ने डॉक्टर से मिल पा रहे हैं ना तो संतुष्टि जनक कोई किसी डॉक्टर से बात कर पा रहा है