पीएलए बैठक संख्या 5 का आयोजन किया गया
Tue, 10 May 2022

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति
ग्राम टांचा की आशा कार्यकर्ता मांगी बाई अहीर और रुक्मणि अहीर के द्वारा पीएलए बैठक संख्या 5 का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि टांचा सरपंच श्री राम गोपाल नागर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति कुसुम बाई मीणा पूर्व सरपंच ने कीचिकित्सा विभाग से बेबी मोना एएनएम, ओम प्रकाश प्रजापति आई पी ग्लोबल ,हरीश कुमार एकजुट से
उपस्थित रहे।इस बैठक में अभी तक सभी बैठक संख्या 1 से 4 तक आशा कार्यकर्ता के द्वारा समस्त ग्रामवासी और वीएचएसएनसी के सदस्यों को स्वास्थ्य और स्वच्छता ,कुपोषण संबंधी जानकारी साझा की।