निमाड़ की विरासत पत्रिका का विमोचन

खंडवा मै मधुबन होटल के हाल मै पर्यावरण दिवस के सुनहरे मोके पर कोया शक्ति सेवा संगठन खंडवा के माध्यम से सुन्दर ( निमाड़ की विरासत पत्रिका का विमोचन )किया कार्यक्रम का प्रारंभ प्रकृति शक्ति बड़ादेव की आराधना से प्रारंभ की कोया शक्ति सेवा संगठन के तत्वाधान में देवेंद्र सिंह सैयाम जी द्वारा लिखित निमाड़ की विरासत पत्रिका का विमोचन किया गया।
विमोचन शहर के गणमान्य नागरिकों वरिष्ठ साहित्यकारों एवं संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।निमाड़ की विरासत के अंदर निमाड़ के चारों जिलों में स्थित पर्यटक एवं धार्मिक स्थल का वर्णन किया गया है साथ ही इसमें विद्युत उत्पादक क्षेत्रों पर्यटन क्षेत्र में जैसे हनुमंतिया सैलानी टापू आदि अन्य टापू एवं अन्य अन्य महान संत दादाजी धूनीवाले संत सिंगाजी महाराज बावन गजा सिद्धवरकूट एकदम त्रिशिका के रूप में सारांश में इनका वर्णन दिया गया है यह पत्रिका के माध्यम से कम समय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह पत्रिका साबित होगीकार्यक्रम में कार्यक्रम में विभिन्न बच्चों द्वारा एवं गीत संगीत के एवं डांस के माध्यम से समा बांधा के एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया