आज ढहा दिए जाएंगे Twin Towers गिराने में करोड़ो का खर्च और रूट रहेंगे बंद, पहले से ही अस्पताल में बेड बुक

 
उल

अनुमान है कि ट्विन टावर (Noida Twin Towers News) को गिराने में करीब 17.55 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह खर्च ट्विन टावर को बनाने वाले सुपरटेक को ही उठाना है। टावरों को गिराने से करीब 4 हजार किलो एमिशन निकलेगा। साथ ही ध्वस्तीकरण से बहुत धूल भी फैलेगे जिससे अस्थमा और दमा के मरीजों की मुश्किल बढ़ सकती है।

Twin Towers Demolition: ट्विन टावर आज दोपहर 2:30 बजे ढहा दिया जाएगा. इन टावरों में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया है, जो कुतुब मीनार से भी ऊंची इन इमारतों को 9 सेकेंड के भीतर जमींदोज कर देंगे.

इन ट्विन टावर्स को लेकर सुपरटेक के खिलाफ केस लड़ने वाले उदयभान तेवतिया का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई काम आई. वहीं ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है.

प्लान के मुताबिक पुलिस ने कई मार्गों को आज सुबह सात बजे से ही स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया है. जानते हैं किस रूट का बंद किया गया है और रूप डायवर्जन की क्या व्यवस्था की गई है.

डॉक्टर, एम्बुलेंस और अस्पताल में बेड रिजर्व

लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नजदीकी अस्पतालों में पहले ही बेड बुक कर लिया गया है। मौके पर 6 डॉक्टरों की टीम और 6 एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगे। बताया जा रहा है कि ध्वस्तीकरण के दौरान धूल के गुबार 150 मीटर की ऊचाई तक उठ सकते हैं, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है।

नोएडा एक्सप्रेसवे रहेगा बंद

28 अगस्त की दोपहर 2:15 से लेकर 2:45 तक नोएडा एक्सप्रेसवे बंद रहेगा। महामाया फ्लाईओवर से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं टावर के एक किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ मीडिया से जुड़े लोग कवरेज के लिए तय दूरी तक जा सकेंगे।