अधिवक्ता भगवान सिंह ठाकुर के खिलाफ राज्य पाल को अपर कलेक्टर शहडोल के माध्यम से ज्ञापन
Sun, 15 May 2022

best shoes hear click now ब्यौहारी कोर्ट प्रांगण में अधिवक्ता भगवान सिंह ठाकुर के द्वारा सरे आम एक लड़की के साथ मार पीट कर समाज को कलंकित करने के इस कुकृत्य के खिलाप पटेल समाज बेवहारी द्वारा भगवान सिंह ठाकुर के खिलाप अपर कलेक्टर , एडिसनल एस . पी शहडोल और अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता के खिलाप कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए महिलाओ द्वारा त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया है महिला के साथ अधिवक्ता के इस बरबर्ता ने निश्चय हि मानव समाज को कलंकित किया है