मरीजों को मिल रही चिकित्सीय सेवाएं

 
mp

शहड़ोल संभाग का एक मात्र कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल डायलिसिस सेवाओं के मामले में प्रदेश में नंबर वन पर है। एक माह में कुल 312 डायलिसिस सेवाए उपलब्ध कराकर प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है। आपको बता दे कि कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में संभाग के उमरिया, अनूपपुर शहड़ोल जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कोरिया एवं जनकपुर के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं अनवरत प्रदान की जा रही है ।


शहड़ोल संभाग के कुशा भाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल संभाग के तीनों जिलों अनूपपर, उमरिया एवं शहडोल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के जिले कोरिया एवं जनकपुर के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं अनवरत प्रदान कर रहा है। गत दिवस स्वास्थ्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रभुराम चौधरी एवं अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त डॉ. सुदाम पंढारीनाथ खाडे़, मिशन संचालक प्रिंयका दास द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर समीक्षा वर्चुअल माध्यम से की थी, भोपाल से हुई वर्चुअल माध्यम से हुई समीक्षा में जिला चिकित्सालय शहडोल को एक माह में कुल 312 डायलिसिस करने पर प्रदेश में पहला सबसे अधिक डायलिसिस सुविधा देने वाला शहड़ोल का कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल बना हुआ है। जिला चिकित्सालय को आईसी आईसी बैंक द्वारा तीन डायलिसिस मशीनें और रेडक्रॉस द्वारा एक मशीन स्थापित कर मरीजों को बेहतर से बेहतर डायलिसिस सेवाए प्रदान की जा रही है। वर्तमान डायलिसिस यूनिट के लिए वर्तमान में एक आरओ प्लांट अलग से लगाया गया है साथ ही पानी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी भी रखी गई है।


सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार का कहना है कि उनका और उनकी टीम का संकल्प है कि जिला चिकित्सालय में आने वालों मरीजों को सभी प्रकार की जांच एवं चिकित्सकीय सुविधाए बेहतर से बेहतर उपलब्ध करा सकें।