स्कूली वैन और कार में जबरदस्त टक्कर
Updated: May 19, 2022, 12:33 IST

best kitchen summer Products Click hearहरदिया चौराहे के पास स्कूली वैन और कार में जबरदस्त टक्कर।टकराये स्कूली बैन में भूसे की तरह भरे हुए थे डेढ़ दर्जन बच्चे।टाटा मैजिक में सवार कई बच्चों को आई गंभीर चोटें हड़कंप।दो बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए किया गया रेफर श्रीराम पब्लिक स्कूल में 10वीं की परीक्षा देने आ रहे थे बच्चे। गुरु नानक पब्लिक स्कूल डुमरियागंज से बस्ती आ रहे थे बच्चे।घटना की सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल संजय कुमार TSI कामेश्वर सिंह। यातायात व्यवस्था को कराया चालू ,बच्चों को भिजवाया स्कूल। RTO की कृपा से चल रहे भूसों की तरह ठूंस कर भरे स्कूली बैन।