इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 8 की मौत

हैदराबाद की राजधानी सिकंदराबाद में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई, जिसके ऊपर एक होटल था. इस आग की चपेट में आकर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. आग इतनी भीषण थी कि इसने न केवल पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, बल्कि होटल/लॉज भी धू-धू कर जलने लगा. इस दौरान लोग भागने के चक्कर में होटल से कूद भी गए. कई लोगों की झुलसने से मौत हुई है, तो काफी लोग बिल्डिंग से कूदने के चक्कर में घायल भी हुए हैं. ये आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद के मुताबकि शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान आग लगी थी. इस इमारत में शोरूम के ठीक उपर एक होटल संचालित किया जाता है, जहां धूंए के कारण कुछ लोग फंस गए थे. इस घटना में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि होटल के कुछ कर्मियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.