मैहर सतना रोड पर हुआ सड़क हादसा

 
mp
सुबह 11 बजे हुई घटना जिसमें एक आदमी की मैहर मैं मौत हो गई एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी व व्यक्ति को शाम 4:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैहर सतना रोड संगीत विद्यालय के सामने भीषण सड़क हादसा बेकाबू वाइट अर्टिका गाड़ी mp19CC8314 ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, रामअवतार गुप्ता की अस्पताल में ले जाने के बाद हुई मौत।