दिनदहाड़े हो रहा अवैध उत्खनन

कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र मैं अवैध उत्खनन लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रशासन की कोई रोक नहीं है । रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नया खेड़ा में गाव से सटकर सड़क के किनारे अवैध उत्खनन किया जा रहा है ।
जिस पर ग्राम के जिम्मेदार कोटवार, सचिव ग्राम रोजगार सहायक व सरपंच की अब तक उदासीनता मामले को और भी संगीन बनाती है,,।
इस संबंध में खदान में काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि इस पत्थर को निकालने के बाद स्थानीय व्यक्ति के द्वारा आसपास के क्षेत्र में भेजा जाता है,,।
बता दें कि , रीठी तहसील में इन दिनों अधिकतर लोग पत्थर खदान पर विशेष ध्यान दें रहे हैं,,।
विगत दिनों ग्राम पंचायत अमगवा में ग्राम पंचायत भवन के ठीक बगल में अवैध उत्खनन कराया जा रहा था जिसे तत्कालीन तहसीलदार राजेश पांडे ने सूचना मिलने पर तत्काल बंद कराया था,,।
अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत नया खेड़ा में सड़क के किनारे चल रहा अवैध उत्खनन पर वर्तमान के राजस्व अमला के जिम्मेदार क्या कदम उठाते हैं