श्रमदान कर लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है युवाओं की टीम

मन्दसौर शिवना शुद्धिकरण महा अभियान में लोगों के उत्साह और सफलता को देखते हुए 21 जून तक बढ़ाया गया है शिवना मैया को फिर से प्रवाह मान हो कल कल बहे स्वच्छ शिवना सपना अपना शिवना का आंचल फिर से स्वच्छ और सुंदर हो इन्हीं संकल्पों के साथ मंदसौर में शिवना शुद्धिकरण का गहरीकरण महा अभियान व श्रमदान शुरू किया तो प्रशासन ने भी तमाम संसाधन शिवना पर लगा दिए
इस अभियान का असर नजर आया वह श्रमदान एक और सभी चरम पर पहुंचा तो प्रशासन ने इसे 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है शिवना शुद्धिकरण के इस अभियान में महिलाएं बच्चे और वृद्धजन व्यक्ति भी पहुंच कर श्रमदान कर रहे हैं श्रमदान करने में हर कोई अपना उत्साह दिखा रहा है मंदसौर की सामाजिक संस्था निडर सेवा संस्था के युवा भी लगातार अपनी सेवाएं श्रमदान कर प्रदान कर रहे हैं युवाओं की टीम द्वारा लगातार शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी भागीदारी से शिवना शुद्धिकरण में अपना योगदान दे रहे हैं जिला प्रशासन के माननीय कलेक्टर गौतम सिंह जी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानिया और अन्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे शिवना मैया का स्वरूप निखरने लगा है शिवना शुद्धिकरण अभियान में निडर सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी कोषाध्यक्ष देवेंद्र पंडियार कन्हैया लाल सद्दाम खान सोहेल खान आदि सदस्य अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं