जयसिंहनगर जनपद पंचायत में हो रहा शासन का आदेश का उल्लंघन

 
mp

शहडोल जिले के जैसीनगर जनपद पंचायत भटगामा चूदी नदी मैं हो रहा है शासन के आदेशों का उल्लंघन जबकि 15 जून के बाद रेत उत्खनन का टोटल प्रतिबंध रहता है लेकिन दीपू सिंह ठेकेदार के द्वारा शासन के साथ मिलीभगत के कारण दिनदहाड़े अवैध उत्खनन किया जा रहा है शासन-प्रशासन आंख मूंदकर बैठी हुई है चूदी पोकलैंड मशीन उतारकर 407 ट्रैक्टर के माध्यम से दिनदहाड़े रेत लोड कर पूरे एरिया में सप्लाई किया जा रहा है

पूरे एरिया में जबकि शासन देखते हुए भी अनदेखा कर रही है इस चलते ठेकेदार के हौसले बुलंद है गांव के लोग विरोध करते हैं तो ठेकेदारों के द्वारा उनको धमकाया जाता है कि तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हम क्षेत्रीय अधिकारियों से मिलकर काम कर रहे हैं.