बिजली विभाग की लापरवाही से मौत से जूझ रहे ग्रामीण वासी
Wed, 15 Jun 2022

जनपद पंचायत मानपुर के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सेहरा मौहर टोला का है मामला जैसे कि 5 साल पूर्व अटल ज्योति के नाम पर गांव के घर-घर जगमगाती हुई उजाला का सपना नाकाम दिख रहा है 11,000 वोल्टेज की तार जमीन से सिर्फ 6 फुट का फैसला है जिसमें हर दिन थोड़ी सी हवा चलने पर चिंगारी फेंकते हैं तार लूज होने का कारण है कि खंभे की फैसला लंबाई सौ मीटर होनी चाहिए वहां देखा जाए सीधा सीधा 200 मीटर में खंभे खड़े हुए हैं लोगों ने बताया कि जो ठेकेदार खम्मा एवं ट्रांसफार्मर की काम लिया था उन्होंने यहां से गड्ढा खोदने के बाद भी खंभा ले कर चला गया धीरे धीरे तार नीचे आ गया जिससे हमको खेत खलिहान जाना मुश्किल गुजर रहा है आए दिन फसलों में आग लगती रहती है हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विभाग वालों ने कभी भी हमारी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जाता है