अज्ञात डंपर ने दर्जन भर से अधिक चौपायो को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया

 
mp

मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम नेउसी (समरकोईनी) में अज्ञात डंफर ने करींब आधे दर्जन से अधिक चौपायों को मौत के घाट उतार दिया है,बताया जाता है कि इस घटना में करींब 8 चौपायों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है,वही दो बैल गम्भीर रूप से जख्मी है,जो घटना के बाद से ही घटना स्थल पर ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे है।इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले डंफर की फिलहाल कोई जानकारी नही है,परन्तु ह्रदय विदारक इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।बताया जाता है

कि उक्त हादसा करींब दो दिन पहले का है,मृत चौपायों से अब सड़ांध भी आने लगी है,ग्रामीणों का मानना है कि जल्द इन मृत चौपायों को घटना स्थल से पृथक किया जाना चाहिए,साथ ही गम्भीर रूप से जख्मी चौपायों को ज़रूरी इलाज देना चाहिए।सड़क पर बेतरतीब दौड़ रहे वाहनों की इस वहशियाना हरकत से ग्रामीण आक्रोशित है,ज़रूरी है कि इस मामले से जुड़े वाहन चालक की पतासाजी कर ठोस कार्यवाही की जाए,ऐसी घटनाएं दुखद है,और किसी को भी विचलित करने वाली है।