मोटरसाइकिल और बोलेरो की जोरदार टक्कर से युवक का हुआ पांव फैक्चर
May 19, 2022, 17:08 IST

best kitchen summer Products Click hear बोलेरो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ,घायलों तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । घटना कटनी दमोह मार्ग मै रीठी और देवरी कला के बीच केन नदी पुल की है । प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम आहिरगावा निवासी सुरेंद्र और दयाल अपना काम खत्म करके घर की ओर जा रहे थे कि तभी अचानक दोपहर लगभग दोपहर 2:00 बजे सामने की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 51 बीबी 0262 ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ।
जिससे मोटरसाइकिल चालक एवं मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जाता है कि घायलों का पैर फैक्चर हो गया है । घायलों को तुरंत राहगीरों की मदद से रीठी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।