शादी की खुशियां मातम में बदली

 
सज

बुधवार को बारात ले जाने की तैयारी हो रही थी। सभी लोग तैयारी में जुटे हुए थे। खुशियों से पूरा घर आनंदित था घर से धूमधाम से बरात निकालने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन शायद यह अंदाजा भी किसी को नहीं रहा होगा कि इतनी बड़ी अनहोनी रास्ते मे मुंह मोड़े खड़ी है। सड़क हादसे में दूल्हे के भतीजे की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। ऊँचेहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत अहिरान टोला ईचौल गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया।

गांव में कुशवाहा परिवार के घर में बुधवार को बारात ले जाने की तैयारी हो रही थी। सभी लोग तैयारी में जुटे हुए थे।इसी दौरान दूल्हे की भाभी लक्ष्मी कुशवाहा पति अरुण कुशवाहा अपने दो बेटों अनुराग कुशवाहा उम्र 12 साल एवँ नैतिक कुशवाहा उम्र 10 साल को अपने साथ मे लेकर भांजे के साथ मैहर में कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करने जा रही थी ,तभी सतना से मैहर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक M.P. 20,HB- 0022 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया जिससे 12 वर्षीय अनुराग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना ऊँचेहरा पुलिस को दी गई सूचना पाते ही ऊँचेहरा थाना प्राभारी डी आर शर्मा आनन फानन अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचेहरा पहुचाया जहाँ घायलो का इलाज जारी है । वहीँ शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से घर में छाई बारात की खुशियां मातम में बदल गई।