किन्नर माला मौसी के चुनावी मैदान में आते ही चुनाव हुआ दिलचस्प

 
mp

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का बिगुल बजते ही कटनी जिला के रीठी तहसील के जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से किन्नर माला मौसी के द्वारा चुनाव में प्रत्याशी बनते ही चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। हर जगह माला मौसी चर्चाओं की सुर्खियों मे बनी हुई है।

उन्होंने क्षेत्र वासियों की समस्या को देखते हुई राजनीति मैं आने का निर्णय लिया ऐसे में हमने किन्नर माला मौसी से बात की आइए सुनते है उन्होंने क्षेत्र वासियों को क्या संदेश दिया।