बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों ने कहा नहीं मिलती स्वास्थ्य सुविधाएं

 
mp

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र निर्मित कराए गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है, कि अनेकों उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले ही लटके हुए हैं।जिस प्रकार से जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री जी के योजनाओ को चुना लगाते हुए नजर आ रहे है यह जमीनी स्तर में देखने को मिल रहा है|

कुछ ऐसा ही मामला शाहनगर जनपद अंतर्गत सुगरहा पंचायत से सामने आया है।जहां ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए बताया कि,उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुए करीब 10 वर्ष हो गया है। लेकिन आज तक यहां से किसी को किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई है।बताया गया की रात में किसी का स्वस्थ खराब होता है तो काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है की न तो कोई डाक्टर न ही कोई नर्स भी नही आती है । वही देखा गया की कही महीनो केंद्र में ताला लगा हुआ है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है की शिकायत करने के बाद भी कुछ भी योजनाओ का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता है सुनिए आप ग्रामीणों ने क्या आरोप लगाए हैं।