कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा गुणवत्ता विहीन कार्य

 
mp

बात कर रहे हैं पन्ना जिला के तहसील शाह नगर के अंतर्गत ग्राम इमलिया में जहां वर्तमान में नहर का निर्माण किया जा रहा है उक्त कार्य में लगभग 1200 मीटर का नहर का निर्माण रहा है यह कार्य सिंचाई विभाग द्वारा लगभग स्वीकृत हुए टेंडर के माध्यम से करवाया जा रहा है जिसमें इमलिया ,पौसी ,शाहपुर खुर्द ,देवरा आदि बांधों के नेहरो का कार्य कराया जाना है जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत राशि. 1.6 करोड़ है वही ग्राम इमलिया में चल रहे कार्य में ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ता विहीन कार कराए जाने के आरोप लगाए हैं एक तरफ से नहर का निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ में नहर मैं पूरी तरह से दरारे की दरारें पड़ चुकी हैं जोकि काम वर्तमान में चल रहा है आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं की किस प्रकार दरारे दरारे पड़ चुकी हैं

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नहर मैं मोटर द्वारा पानी भरकर देखा गया तो पानी आगे की ओर नहीं बढ़ पा रहा आप तस्वीरों में देख सकते हैं लेकिन कि ठेकेदार की वर्करों की मनमानी के कारण किसानों की आस में पानी फेरते हुए नजर आते हैं इस संबंध में जब मीडिया ने ठेकेदार के मुनीम एवं वर्कर से बात करना चाहा तो उन्होंने कैमरा के सामने आने को साफ मना कर दिया। अब यह यह सवाल उठता है की क्या किसानों की आस पूरी होगी या फिर शासन प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ जागेगा या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगी।।।