करा दिया गया सोकपीट का गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य

एक तरफ मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकाश कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों में लाखो रुपए स्वीकृत किए जाते है ताकि ग्राम में विकाश हो सके , लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ ओर ही दिख रहा है वही जिम्मेदार अपनी जेब भरने के चक्कर में शासन की राशि को किस प्रकार चुना लगाते नजर आ रहे है ,यह जमीनी स्तर पे देखा जा रहा है ग्राम पंचायतो के हैंडपंपो के पास सोकपित टैंक बनाया जाता है ताकि नल का जल उसमे जा सके जिसमे जल का लेवल बना रहा है ,लेकिन यहां तो कुछ ओर ही नजर आ रहा है
हम बात कर रहे है पन्ना जिले के जनपद पंचायत शाहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरैना की जहा पर विष्णु बारहों मंदिर के पास हैंडपंप के पास कुछ महीने पहले सोकपित टैंक का निर्माण कराया गया था लेकिन आज की स्तिथि में वही ध्वस्त हो चुका है,रहवासी ने आरोप लगाते हुए कहा है की गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराया गया होता तो आज ये खराब की स्तिथि में न होता , अब सवाल यह उठता है की ग्राम पंचायत में अगर इस प्रकार कार्य होते रहेंगे तो विकाश कैसे होगा.