विभाग स्तरीय नवीन आचार्य वर्ग का आयोजन

 
mp

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तहसील पंधाना के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग मैं नवीन आचार्य वर्ग का आयोजन सात दिवसीय सरस्वती शिशु मंदिर में किया जा रहा है वंदना सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद जी पाराशर द्वारा विद्यालय संचालन में आचार्य की भूमिका किस प्रकार के होना चाहिए यह बताया गया जिस प्रकार से समय का परिवर्तन हो रहा है उसी प्रकार से एक शिक्षक को भी अपने आपने परिवर्तन करना चाहिए

जैसे आज वर्तमान में शिक्षा घर ही क्लासरूम हो इस प्रकार से शिक्षक ने भी अपने आप को डालना चाहिए उद्घाटन सत्र में खंडवा जिला प्रमुख महेंद्र जी वर्मा बुरहानपुर जिला प्रमुख भगवान जी पाटिल जिला प्रचार प्रमुख गौरव शुक्ला सभी आचार्य उपस्थित थे