ऑनलाइन संचालक सतीश ने प्रसूता के खाते से हड़पे 4 हजार रुपये

ग्राम मझगवां में ऑनलाइन संचालक सतीश ने प्रसूता के खाते से हड़पे 4 हजार रुपये sp से हुई शिकायत ग्राम मझगवां के देवरी टोला निवासी फरियादी महिला ने आज sp कायालय पहचकर शिकायत करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रसूता गीता बाई को 12 हजार रुपये की राशि उसके खाते में आई थी जिसके बात फरियादी गीता बाई के बच्चे की तबियत अचानक खराब हो जाने के कारण वह ग्राम मझगवां के ऑनलाइन संचालक सतीश तिवारी के पास अपना बैंक पास बुक लेलर 4 हजार रुपये की राशि निकलवाने अपने पति के साथ गई थी
फरियादी महिला का कहना है कि सतीश द्वारा दो बार अंगूठा लगाया गया और यह कहा गया कि 4 हजार की राशि सरकार ने वापस काट लिए है यह कहा कर ऑनलाइन संचालक ने फरियादी महिला गीताबाई को वहां से भगा दिया फरियादी महिला सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहचकर सीएसपी राघवेंद्र द्विवेद से मामले की शिकायत की मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने कोतवाली को उक्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने की निर्देश दिए है