जादू टोना के शक में अपने चाचा को घर में घुस के मारा

उंचेहरा थानां अंतर्गत बिहटा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर प्रेमलाल सेन नामक युवक ने अपने भाई हीरालाल सेन के साथ मिलकर अपने ही चाचा राजकुमार सेन पत्नी सावित्री सेन सहित उनके पुत्र छोटू भइया सेन व पुत्री आरती सेन को बीती रात्रि घर मे घुस कर अचानक हमला कर दिया । जिसके चलते एक ही परिवार के कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उंचेहरा में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष द्वारा ऊँचेहरा थाना में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए घटना के कारणों का हवाला देते हुए बताया कि प्रेम लाल सेन का 7 वर्षीय पुत्र जो बीमारी के चलते इलाज के दर्मियामन जिला चिकित्सालय सतना में अंतिम सांस ली
लेकिन प्रेमलाल सेन का सीधा आरोप है की हमारे पुत्र को इन लोगो द्वारा जादू टोना टोटका करवा कर मरवा दिया गया है बस इसी बात को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। । आखिर पूरे मामले का खुलासा पुलिस जांच से ही सामने आएगे बहरहाल मारपीट करने वाले आरोपियों का इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद से हौसला बुलंद है ।
आइये जानते हैं। पीड़ित परिवार से छोटू सेन ने क्या कहा।