नवागत एसपी कुमार प्रतीक ने पदभार ग्रहण किया

 
सज

प्रशासनिक फेबदल के बाद जिले के पुलिस कप्तान के रूप में शनिवार को कुमार प्रतीक ने शहड़ोल एसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। एसपी कार्यालय में पुलिस महकमे के अधिकारियों ने नवागत एसपी का स्वागत किया। विभागीय चार्ज लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी प्रतीक साहब ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का परिचय लेकर कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

एसपी कु. प्रतीक इससे पहले सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे। 2012 बैच के ips कुमार प्रतीक ने पदभार ग्रहण कर पत्रकारों से कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पुलिस की सहायता सहज और पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर जिले में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। थाने में आने वाली हर शिकायत सुनी जाएगी। आम जनता को न्याय मिले और उसकी समस्या का समाधान हो इस पर फोकस रहेगा।