एसडीएम कोर्ट के लिए जमीन हुई आरक्षित
Fri, 29 Apr 2022

उचेहरा एसडीएम कोर्ट राजस्व विभाग स्थायी तो लगने लगा है। किन्तु प्रर्याप्त जगह नहीं होने से काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा था। जिसके मद्देनजर शासन द्वारा एसडीएम राजस्व विभाग के लिए गुरुवार को एसडीएम एच के धुर्वे द्वारा जमीन देखी गई, जो पुराने चौपड़ा के पास ठीक सिंह ढावा के समाने तीन एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।
जहां पर ब्यावस्थित कार्यालय के साथ तमाम बिल्डिंग बनेंगी, जिसकी लागत 1,15 एक करोड़ पन्द्रह लाख ,बताई जा रही है।