शिवना शुद्धिकरण में आदर्श शिक्षिकाश्रीमती ललिता सिसोदिया का श्रम दान

 
mp

मन्दसौर शासन द्वारा चलाए गए शिवना शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिले की आदर्श शिक्षिका एवं समाजसेवी का तथा गरनाई शासकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने शिवना शुद्धिकरण में अपना श्रम योगदान देकर मां शिवना को पर्यावरण मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

इस प्रकार से किसी भी सामाजिक एवं पर्यावरण शिक्षा एवं जीवो के लिए श्रीमती सिसोदिया हमेशा तत्पर रहती है उन्होंने अभी वर्तमान में पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत पंछियों के लिए कई जगह पर सकोरे लगवाए तथा उनके अंदर पंछियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की साथ ही उन्होंने गौशाला के लिए भी गायों के खाने की व्यवस्था की एवं 5 जून पर्यावरण दिवस पर भी उन्होंने जगह-जगह पौधे लगाकर लोगों को प्रकृति वातावरण को पर्यावरण से मुक्त रखने का संदेश दिया साथ ही सामाजिक क्षेत्र में गरीबों के लिए भी कुछ न कुछ सहायता श्रीमती सिसोदिया करती रहती है इसी प्रकार शिवना को पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए मंदसौर शासन द्वारा उठाए गए कदम में भी उन्होंने अपना श्रमदान देखकर पसीना को बनाने का संकल्प लिया एवं सभी से आग्रह किया कि अपना योगदान दें मंदसौर नगर से होकर गुजरने वाली माता शिवना का तक शुद्ध एवं सुंदर पर्यावरण मुक्त लगे ताकि भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन पर आने वाले श्रद्धालुओं को माता की सौंदर्यीकरण का लाभ मिल सके एवं अपने जीवन को कृतार्थ कर सकें।


शिवना शुद्धिकरण के लिए जाते हुए मार्ग में गौमाता मिल गई तो उन्होंने इस अवसर को भी नहीं जाने दिया तथा गौ माता की सेवा करने से भी नहीं चूके उन्होंने गौ माता के लिए हरा चारा खरीदा और उन्हें खिलाया इसके पश्चात श्रमदान के लिए निकल पड़े वहां पर रास्ते में उन्हें कुछ गरीब वर्ग के लोग भी दिखाई दिए तो सेवा का यह अवसर भी उन्होंने नहीं छोड़ा एवं उनके लिए भी चाय पानी नाश्ता कचोरी पोहे की व्यवस्था कर उन्हें भी संतुष्ट किया यह हे एक समाज सेविका आदर्श शिक्षिका सिसोदिया की विशेषता