483 वी जयंती पर छत्रसाल महाराण प्रताप की विशाल शोभायात्रा करणी सेना ने निकाली

 
mp

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में करणी सेना ने छत्रसाल महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगो ने शौर्य दिवस के रूप में विशाल शोभायात्रा निकाली ।जय भवानी के उदघोष और केसरिया परचम लहराते हुए हजारों की संख्या मैं माहिलाये,बच्चे,और पुरूष शामलित हुए। जो शोभायात्रा शहर के बाहरी अंचल राघव रीजेंसी जुलाहा बायपास से चलकर ,शहर भर में भृमण करते हुए आयुध निर्माणी के राम मंदिर प्राँगण में समापन हुआ,।

आपको बता दे कि आज अगर बात करे देश के वीर सपूतों की, तो उनमें विश्व हिन्दू सम्राट् वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम जरूर आता है। देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी माने के रूप में जाने वाले महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में राजस्थान में हुआ था। कटनी जिले में भी महाराणा प्रताप के वंशज के अनुयायियों ने महाराणा प्रताप को याद किया और सबसे बड़ी बात यह भी कही जा सकती है कि इस शोभायात्रा का स्वागत जगह जगह किया जा रहा है जिसमे विश्व हिन्दु परिषद, ब्राम्हण समाज, और सबसे हटकर मुश्लिम समाज के संस्थाओं ने भी इस शोभायात्रा का इस्तकबाल किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बहोरीबंद रीठी क्षेत्रिय पूर्व विधायक कुँवर सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें जिले भर से आये हुए क्षत्रिय समाज के युवाओं महिलाओ बच्चो ने इस कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाई।