सम्मान समारोह मै समाज के समाजसेवी और छात्राओं का किया सम्मानित

 
m,p

तिरोले कुनबी पटेल समाज के गौरव स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया लाल, गोपी देवी सातोड़िया स्मृति परमार्थिक कोष द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मै समाज के समाजसेवी और छात्र छात्राओं का उच्च अंक आने पर उन्हें सम्मानित किया गया

खंडवा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल (जे डी )और उनकी खंडवा युवा टीम का स्वागत एवं सम्मानित किया गया और खंडवा मै 12 जून को होने वाले विशाल शिक्षा सेमिनार को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा कर तारीफ की गयी मालवा निमाड़ के सम्माज्जनो द्वारा एक जगह एकत्रित होकर समाज के युवा और छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया और समाज को नई दिशा मे आगे बढ़ाने के विषय मै समाज के सभी सम्मानित बंधुओ ने अपने विचार रखे जिसमे मुख्य अथिति पीथमपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा, राजीव पटेल, विनय पटेल, बद्रीलाल पटेल,दीपक पटेल,जगदीश पटेल, मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन सातोंड़िया परिवार उमरिया द्वारा किया गया