पानी की समस्या हल न होने पर ,फार्म वापस लेने पहुंचे उम्मीदवार

वर्षो से चली आ रही पानी की समस्या से परेशान होकर वार्ड वासियों ने आज पंच पद के उम्मीदवारों के साथ अपना नाम वापस लेने ग्राम पंचायत से लेकर तहसीली तक भटकते रहे,,
परंतु उनका नाम वापसी नहीं किया गया
दरसल हम बात कर रहे हैं कटनी जिले के रीठी पंचायत की । जहा वार्ड क्रमांक 15 और 16 के वार्ड वासी अत्यधिक पेयजल समस्या से परेशान होकर कुछ दिनो पूर्व प्रशासन को पानी की समस्या के चलते त्रिस्तरीय चुनाव 8 जुलाई को होने वाले चुनाव में मतदान न करने का अपना विचार से अवगत कराया गया था ।उसके बावजूद भी पेयजल समस्या से निजात नहीं मिली, जिसके कारण 10 जून को वार्ड 15और16 पंचपद के प्रत्याशियों के साथ नाम वापस लेने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां से उन्हें तहसील कार्यालय भेज दिया गया । और काफी परेशान होने के बाद भी उनका नाम वापस नहीं किया गया .
वार्ड वासियों ने बताया कि हम काफी देर से भटक रहे हैं हमारा नाम वापस नहीं किया जा रहा,, वही तहसीलदार का कहना है कि एक वार्ड से एक व्यक्ति का नाम वापस लेंगे,,सभी के नाम वापस नहीं ले सकते । जिससे नाराजगी जाहिर करते हुए 15और 16 के वार्डवासियों ने किसी भी पद हेतु मतदान न करने का फैसला करते हुए चुनाव का बहिष्कार किया .
अब देखना यह है कि प्रशासन उनकी समस्या का कैसे निदान करता है ताकि 15 और 16 के वार्ड वासी मतदान कर सकें