ग्राम पंचायत सुंगरहा में परकुलेशन टैंक का निर्माण कार्य जारी

 
mp

मध्यप्रदे शासन द्वारा अनेक प्रकार को योजनाओ चलाई जा रही है जिससे ग्रामों में विकाश की गति बने रहे वही शासन द्वारा तालाबों के निर्माण के लिए लाखो रुपए स्वीकृत किए जाते है जिससे तालाबों का निर्माण कर जल स्तर बना रहे, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की समस्या न हो सके कुछ कार्यों में रोजगार गारंटी के तहत परकुलेसन टैंक का निर्माण कराया जाता है जिससे ग्राम में जल संरषण बना रहे,

हम बात कर रहे है पन्ना जिले के जनपद पंचायत शाहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुंगरहा की जहा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा बताया गया की रोजगार गारंटी के तहत परकुलेषन टैंक का निर्माण कार्य जारी है जिससे ग्राम में पानी का स्तर बना रहेगा, आइए सुनाते है ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम सचिव ने क्या जानकारी दी ,