गांजे के मामले में 5 वर्षो से फरार 30 हाजर का इनामी आरोपी पकडाया
Wed, 15 Jun 2022

शहड़ोल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 5 वर्षो से गांजा के मामले की मुख्य 30 हजार का इनामी बदमास को शाहडोल पुलिस ने पकड़ा है । पकड़े गए गांजा के मामले का मुख्य आरोपी मध्य्प्रदेश छत्तीसगढ़, उड़ीसा से तार जुड़े थे ....
97 किलो गांजा के मामले में 30 हजार का इनामी फरार आरोपी हनीफ खान को शहड़ोल ने 5 साल बाद पकड़ लिया , पकड़े गए आरोपी हनीफ के कहने पर शहड़ोल जिले के ग्राम फतेपुर निवासी राजकुमार पटेल द्वारा उडीसा से छत्तीसगढ़ पासिंग गाड़ी में गांजा लेकर आया था ,जिसे शहड़ोल पुलिस ने 97 किलो 150 ग्राम गांजा सहित पकड़ा था ,उसी मामले में हनीफ खान पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था , जिसे शहड़ोल नवागत एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में पकड़ा गया है। इस कार्यवाही में जिला पुलिस के अलावा सिंहपुर पुलिस व साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया ।
97 किलो गांजा के मामले में 30 हजार का इनामी फरार आरोपी हनीफ खान को शहड़ोल ने 5 साल बाद पकड़ लिया , पकड़े गए आरोपी हनीफ के कहने पर शहड़ोल जिले के ग्राम फतेपुर निवासी राजकुमार पटेल द्वारा उडीसा से छत्तीसगढ़ पासिंग गाड़ी में गांजा लेकर आया था ,जिसे शहड़ोल पुलिस ने 97 किलो 150 ग्राम गांजा सहित पकड़ा था ,उसी मामले में हनीफ खान पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था , जिसे शहड़ोल नवागत एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में पकड़ा गया है। इस कार्यवाही में जिला पुलिस के अलावा सिंहपुर पुलिस व साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया ।