7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

क्रिकेट क्लब 7 दिवसीय रात्रि कालीन टूर्नामेंट क्रिकेट का समापन 22 मई को किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹15000 रूपये का रखा गया था दूसरा दूसरा पुरस्कार 7500 रुपए का रात्रि में मुख्य अतिथि नारायणगढ़ थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन साहब मार्केटिंग सोसाइटी एवं मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष शरद जी जैन,बूढ़ा सोसाइटी अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता संजय जी रत्नावत, बूढ़ा मंडल महामंत्री सुनील जी शर्मा, धुंधडका मंडल कोषाध्यक्ष लाला भाई गुर्जर बूढ़ा मंडल उपाध्यक्ष दशरथ जी सोनी बल्लू गुर्जर झावल उपस्थित थे सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर एवं पुष्प माला से समस्त ग्रामवासी ओर महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब टीम के सभी साथियों ने स्वागत किया जनपद अध्यक्ष व थाना प्रभारी ने खिलाड़ी को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया साथी ही बताया कि टीम का हर खिलाड़ी अपने लिए न खेलकर अपनी टीम के लिए खेलता है
ये तो खेल है हार जीत तो होती रहती है हारने पर टीम को निराश नहीं होना चाहिए जनपद अध्यक्ष ने ओर थाना प्रभारी ने मैदान बीच पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय किया मौके पर राष्ट्रीय राजपूत समाज करणी सेना जिला महा मंत्री पप्पू सिंह जी करणी सेना तहसील अध्यक्ष कृष्णपाल जी सिंह जी अर्जुन सिंह जी मांगू सिंह जी स्थानीय पत्रकार सुरेश डांगी प्रहलाद सिंह कछावा धर्मपाल सिंह राहुल सिंह गोपाल डांगी गोपाल पाटीदार घणश्याम डांगी कामेंट्रि मेन बबलू सिंह मंत्री जी मुकेश जी जैन शीतल सिंह जी सरपंच साहब एवं महाराणा क्रिकेट क्लब टीम के सभी साथी ओर भोजन समिति के सभी साथी एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे सेमीफाइनल मैच बिल्लौद ओर दौर वाड़ा टीम के बीच खेला गया जिसमें दौर वाड़ा की टीम विजय रही ओर 15000रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया उप विजेता टीम बिल्लौद की रही जिसे 7500 रूपये का पुरस्कार नगद दिया गया टूर्नामेंट समापन होने के पश्चात महाराणा प्रताप टीम के कार्यकर्ता सभी साथियों का स्वागत पुष्प माला से किया एवं स्थानीय पत्रकार सुरेश डांगी का स्वागत किया गया भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा जिला मंदसौर बूढ़ा मंडल के मीडिया प्रभारी बन ने पर समस्त क्रिकेट क्लब टीम के सभी साथी ओर ग्रामवासियों ने पुष्प माला से स्वागत किया