60 लीटर जहरीली शराब जप्त

 
mp

जिला मंदसौर मे अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा दो आरोपीयो से 60 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त की गई।


दिनांक 08.06.22 को प्रआर 634 नितीन विश्नार के द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच हाईवे रोड मोरखेडा फंटा ग्राम फतेहगढ पर नाकाबंदी की तो मोरखेडा तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिनको रोकने का प्रयास किया तो दोनो व्यक्ति मोटर साईकिल को छोडकर भागने लगे जिन्हे हमराही फोर्स व पंचान की मदद से दोनो को पकडा तथा मोटर साईकिल को चेक करते एक बिना नंबर की हिरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल पर दोनो तरफ 40-40 लीटर की नीली केने रस्सी से लटकाए रखी थी । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम तालीम पिता नाहरु खां जाति नियारगर उम्र 21 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलिया मण्डी , तथा पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अल्ताफ पिता रमजान जाति नियारगर उम्र 19 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर का होना बताया तथा मोटर साईकिल पर लटकी केनो को चेक करते केन में कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना पाई गई। पकडे गई व्यक्तियो से उक्त केन में भरी कच्ची शराब के संबध मे दस्तावेज की पुछते कोई दस्तावेज लायसेंस नही होना बताया।

आरोपीयो से कच्ची शराब व हिरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल जप्त कर गिरफ्तार कर थाना दलोदा पर अप क्र 203/22 धारा 34(2), 49 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसन्धान मे लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपिया - तालीम पिता नाहरु खां जाति नियारगर उम्र 21 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलिया मण्डी ,
अल्ताफ पिता रमजान जाति नियारगर उम्र 19 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर
जप्तशुदा – दो प्लास्टीक की केनो में 60 लीटर हाथ भट्टी जहरीली कच्ची शराब किमती 6000/- रुपये।
एक बिना नंबर की हिरो कम्पनी की स्प्लेण्डर मोटर साईकिल किमती 50000/ रुपये।
सराहनिय कार्य- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, प्रआर 634 नितीन विश्नार प्रआर 196 ओमप्रकाश, प्रआर 301 रशीद पठान, आर 67 उमंग शर्मा , आर 179 नवनीत उपाध्याय, आर 876 लाजपतराय सेन, मआर 07 लक्ष्मी पाटीदार आर 517 संदीप पुरोहित, का सराहनीय योगदान रहा ।