अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार माधवराव गरुड़ का फूलों भरा सत्कार
Tue, 10 May 2022

अचलपुर शहर के भावी नगरसेवक मतीन खान ने अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार माधवराव गरुड़ का फूलों भरा सत्कार किया कारण रमजान ईद को लेकर जो पुलिस का बंदोबस्त किया गया था रमजान ईद के अवसर पर अपने आशियाने मैं आमंत्रित कर अचलपुर हीरापुरा में उनका फूलों भरा सत्कार किया गया
अचलपुर में पुलिस की नागरिकों के बीच सराहना को देखते हुए रमजान ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से ईदगाह में अदा की गई रमजान ईद के शुभ अवसर पर आज शीर खुरमा पार्टी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस में मौजूदअचलपुर परिसर हीरापुरा के भावी नगरसेवक मतीन खान, फिरोज खान, रिजजु भाई ,फिरोज भाई,एस के, शफीक भाई राजीव भाई फ्रूट मर्चेंट जाकिर भाई ,अन्य अचलपुर पुलिस स्टेशन के पिंटू उर्फ पुरुषोत्तम बावनेर, सुधीर काले,आदि इस कार्यक्रम में मौजूद थे,