सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने शिवना शुद्धिकरण अभियान का किया शुभारंभ

 
mp


न्यूज मन्दसौर सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों के प्रयासों के कारण आज मां शिवना के तट पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने शिवना शुद्धिकरण अभियान मां शिवना के तट से मशीनों की पूजा अर्चना के साथ शिवना शुद्धिकरण के कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि यह कार्य सबको मिलकर करना है और केंद्र सरकार द्वारा 30 करोड़ का बजट पास हुआ है उससे इतना काम होना चाहिए कि 50 करोड़ तक का काम नजर आए सांसद सुधीर गुप्ता के जन्मदिन होने पर सब में सांसद जी को बधाई भी दी और बताया कि सांसद जी के जन्मदिन के अवसर पर आज मां शिवना शुद्धिकरण की शुरुआत हो रही है जिला कलेक्टर और सांसद श्री गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार रखे इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यक्तियों ने श्रमदान भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजनिया सहित सभी जिला अधिकारी, एनसीसी के छात्र, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। इस अवसर निडर युवा सेवा संस्था ने भी अपनी टीम के साथ पहुंच कर श्रमदान किया