पत्रकार ने असहाय गरीब बृद्धजनो को भोजन कराकर अलग मिसाल कायम की

 
m

किसकी आस्था कब और कहाँ ले जाये ये कहा नही जा सकता कहते हैं कि इस दुनिया मे जिसका कोई नही होता उसका भगवान होता है ।


ऊँचेहरा के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश ताम्रकार ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि इन दिनों समूचे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । जी हाँ आप जानकर आश्चर्य चकित जरूर हो जायेगे लेकिन ये सच है उन्होंने अपनी शादी की पच्चीसवीं सालगिरह के शुभावसर पर सतना जिले के ग्राम पंचायत शायमनगर में स्थित बृद्ध आश्रम परिवार सहित पहुंच कर एक से बढ़ कर एक पकवान बनबा कर समस्त बृद्धजनो को भोजन करा आशीर्वाद लेते हुए अलग ही मिसाल जगाया बता दें कि इस सराहनीय कार्य के लिए ऊँचेहरा नगर के बरिष्ठ पत्रकार कैलाश ताम्रकार इन दिनों शुर्खियो में हैं।
वहीँ कैलाश ताम्रकार का कहना है कि मेरी इस छोटी सी पहल सबकी आंखे खोलने जैसा काम करेगी खास कर उन लोगो के लिए जो अपने बर्थडे पार्टि एवं शादी की सालगिरह पर होटलो में जा कर पानी जैसा पैसा बहा कर चले आते हैं। इससे अच्छा तो ये होगा कि अपनी बर्थडे पार्टी होटलो में ना मना कर गरीब असहाय बृद्धजनो को भोजन करा कर उनसे आशीर्वाद लेने की आवश्यकता है