इंडिया मारका हैंड पंप खराब होने की खबर पीआर न्यूज़ इंडिया में प्राथमिकता से लगाई गई

 
up

इंडिया मारका हैंड पंप खराब होने की खबर पीआर न्यूज़ इंडिया में प्राथमिकता से लगाई गई प्रधान जी से बात की गई प्रधान जी ने कहा आज लेबर मिस्त्री नहीं है कल तक हैंडपंप ठीक करा दिया जाएगा लेकिन कुछ विपक्षियों ने प्रधान के खिलाफ साजिश रच कर खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिला दिया और संवाददाता से मिलकर गलत बयानबाजी करके खबर लगवाई गई यह नहीं बताया गया कि प्रधान जी ने कहा है आज लेबर मिस्त्री नहीं है किसी तरह काम चला लीजिए कल तक हैंड पंप ठीक करा दिया जाएगा प्रधान जी ने अपने कहे के अनुसार दूसरे दिन हैंडपंप ठीक करा दिया

ग्राम वासियों को पानी पीने के लिए उपलब्ध करा दिया कई लोगों से प्रधान जी के विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया प्रधान जी बहुत अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं उनकी छवि खराब करने के लिए लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर बयान बाजी करा दिया ताकि उनकी छवि खराब हो गांव वालों नेप्रधान जी की तारीफ की