नाजायज गांजा बरामद हुआ

जनपद रायबरेली में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली महोदय 07/6/ 2022 को समय 8:00 बजे थाना क्षेत्र के शिवगढ़ के अंतर्गत रोडवेज बस स्टॉप के पास महाराजगंज रोड तिराहे पर वहद ग्राम शिवगढ़ पर दौराने देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध /वाहन/ व्यक्ति अभियुक्त-शशिकेस सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र हीमांचल सिंह उर्फ अवधेश सिंह आवासी वर्तमान पता वार्ड नंबर 9 गली नंबर 06 शिव कॉलोनी सोनीपत सदर हरियाणा आवासीया स्थायी पता खेवली चकरा थाना जनसा जनपद वाराणसी के कब्जे से छोले में एक किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त के संबंध मैं थाना स्थानीय पर मु-अ-स-254/2022 धारा 822 NDPS ACT बनाम शशिकेश सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र हिमांचल सिंह उर्फ अवधेश सिंह आवासीय वर्तमान पता वार्ड नंबर 09 गली नंबर 06 शिव कॉलोनी सोनीपत सदर हरियाणा आवासीया स्थायी पता खेवली चकरा थाना जनसा जनपद वाराणसी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया
(अभियुक्त का अपराधिक इतिहास)
(1) मु-अ-स- 20/21 धारा 406,419,420,504,507, भादवि थाना लोहता जनपद वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
उ0नि0 नंदलाल यादव थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली
हे0का0 बाल गोविंद शुक्ला थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली