चौधरी मुहल्ला ,वार्ड क्रमांक 15 में जल समस्या हल नहीं , तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

 
mp

कटनी जिले की रीठी जनपद मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 15 चौधरी मोहल्ला के वार्ड वासियों ने बताया कि पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से चली आ रही हैं जिससे वार्ड वासी परेशान हो चुके हैं , यहा आज तक
कोई भी जनप्रतिनिध ने पानी की समस्या की ओर ध्यान नही दिया। वार्ड क्रमांक 15 के वार्डवासी टैंकर के माध्यम से पानी खरीदने को मजबूर है। जबकि यहाँ के वासी अधिकतर मज़दूरी पर निर्भर हैं।



जल संकट से जूझ रहे समस्थय वार्ड वासियों ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में वार्ड क्रमांक 15 के मतदाता यदि शीघ् से शीघ्र जल समस्या का हल नहीं हुआ तो, हम वार्ड वासी मतदान का बहिष्कार करेंगे
वार्ड वासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जल संकट जल समस्या से का निराकरण किया जाए नहीं तो आगामी दिनों में पंच सरपंच, जनपद सदस्य ,जिला सदस्य के निर्वाचन में मतदान नहीं किया जाएगा वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप सभी खराब है पानी नहीं निकलता साथी नल जल योजना का विस्तार यहां तक नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि क्या उच्यअधिकारियो दुआरा वार्ड वासियों की समस्या का निदान हो पाएगा या फिर उन्हे मतदान न करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा,,।