गर्मी के मौसम में सैकड़ों परिवार की बिजली हुई गुल
Sat, 30 Apr 2022

आपको बता दें मामला कल्याणपुर स्थित रतन ऑर्बिट बिल्डिंग का है , जहां पर 200 से अधिक परिवार रहते हैं वही आज दोपहर 12 बजे के बाद केस्को की तरफ से पूरी बिल्डिंग की सप्लाइ को बंद कर दिया गया है कई घंटों के बाद बिजली ना आने पर फ्लैट में रह रहे परिवारों ने इसकी जानकारी बिल्डिंग के मैनेजमेंट को दी तो उन्होंने बताया बिजली को पूरी तरीके से रोक दिया गया है
इसी के चलते सैकड़ों परिवार अपने अपने घर से बाहर निकल कर रोड को जाम कर दिया वह बिल्डर और केस्को के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनता का कहना है कि मुझको बिना नोटिस दिए बिजली काटी गई है जब तक बिजली नहीं आएगी हम लोग ऐसे ही हंगामा करते रहेंगे और इसकी जानकारी शहर के जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी दे दी गई है।